हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भराड़ीसैंड में योगाभ्यास में भाग लेने के बाद शनिवार को आठ देशों के राजदूतों का प्रतिनिधिमंडल धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचा। हरकी पैड़ी पर मां गंगा की भव्य आरती में भाग लेकर सभी राजनयिक आध्यात्मिक माहौल से अभिभूत नजर आए।

हरिद्वार आगमन पर जिला प्रशासन की ओर से पारंपरिक ढंग से सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया। प्रतिनिधिमंडल में रूस, लातविया, मंगोलिया, नेपाल, फिजी, श्रीलंका, मेक्सिको और सूरीनाम के राजदूत एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। विदेशी मेहमानों ने एक निजी होटल में उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयुष, पर्यटन और संस्कृति विषयक बैठक में भाग लिया। बैठक में भारत की पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को वैश्विक मंच पर बढ़ावा देने, धार्मिक पर्यटन के विकास और सांस्कृतिक सहयोग पर गहन चर्चा हुई। इसमें उत्तराखंड के पर्यटन, आयुष और संस्कृति विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

शाम को सभी राजदूत हरकी पैड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने मां गंगा की आरती में भाग लिया। रंग-बिरंगे दीपों और शंखनाद के बीच हुई आरती के अनुभव को विदेशी प्रतिनिधियों ने “अद्वितीय और आध्यात्मिक” बताया।
सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने कहा, “हरिद्वार में विदेशी राजदूतों का स्वागत हमारे लिए गर्व का विषय है। यह कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर ले जाने का अवसर है। ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को साकार करता यह आयोजन वैश्विक समरसता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

गंगा आरती से पूर्व श्री गंगा सभा की ओर से सभी अतिथियों को मां गंगा के धरती पर अवतरण, धार्मिक, सामाजिक और पौराणिक महत्व से अवगत कराया गया। इस मौके पर उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय रुहेला समेत प्रदेश सरकार के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।