हरिद्वार – हरिद्वार में रोड़ीबेलवाला के पास एक युवती ने हाइवे पर हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती नशे में थी और उसने हाइवे पर चलती गाड़ियों तक को रोक दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ी नजर आ रही है और आते-जाते वाहनों को जबरदस्ती रोकती दिखाई दे रही है। यही नहीं युवती ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की चलती स्कूटी को भी पकड़ लिया और उस पर जबरन बैठ भी गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती सड़क के बीचों-बीच खड़ी होकर यातायात में बाधा डाल रही है।
राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पहले महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और पुलिसकर्मी की स्कूटी को पकड़ कर खुद ही उस पर बैठ गई।इस घटना से मौके पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। वीडियो में स्थानीय लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जो युवती को हटाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला की मानसिक स्थिति कैसी है या फिर उसका उद्देश्य क्या था। पुलिस प्रशासन ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि महिला की पहचान की जा रही है और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं हरिद्वार जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थल की छवि को प्रभावित करती हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता को असुविधा न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और महिला की मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है। घटना से जुड़े सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है।