हरिद्वार, संवाददाता। पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर फायरिंग और लूट की झूठी सूचना देना दो युवकों को भारी पड़ा। कोतवाली लक्सर पुलिस ने दोनों पर धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ₹10-10 हजार का चालान काट दिया। जांच में पता चला कि दोनों युवक शराब पी रहे थे और आपसी विवाद के बाद एक ने बदला लेने के लिए फर्जी सूचना दी थी। पुलिस ने मामले में सख्ती दिखाते हुए युवकों को सबक सिखाया।
पुलिस के मुताबिक 31 अक्टूबर की रात ग्राम दाबकी महेश्वरी निवासी रजत ने 112 नंबर पर कॉल कर बताया कि उसके दोस्त ने उस पर गोली चलाई और पैसे छीन लिए। सूचना मिलते ही लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और रजत तथा उसके साथी नोविन पुत्र दिनेश कुमार, निवासी दाबकी, को पूछताछ के लिए थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे शराब पी रहे थे और आपसी विवाद हो गया था। रजत ने अपने दोस्त नोविन को सबक सिखाने के लिए फायरिंग और लूट की झूठी सूचना दी। पुलिस ने दोनों को धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर कानूनी कार्रवाई की। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने स्पष्ट किया कि झूठी सूचना देना गंभीर अपराध है, इससे वास्तविक घटनाओं पर कार्रवाई प्रभावित होती है और पुलिस संसाधनों की बर्बादी होती है। ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रियंका कांस्टेबल अरविंद चंदेल और कांस्टेबल रविंद्र शामिल रहे।

