हरिद्वार। तमिलनाडु के त्रिचनापल्ली में 4 से 6 दिसंबर तक आयोजित अंतर-इकाई ऑल इंडिया भेल पावरलिफ्टिंग टूर्नामेंट में भेल हरिद्वार की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल पांच पदक जीत लिए। प्रतियोगिता में देशभर की विभिन्न भेल इकाइयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जहां हरिद्वार की टीम ने अपने मजबूत प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। छह सदस्यों वाली इस टीम में सुमित वर्मा ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न केवल स्वर्ण पदक जीता, बल्कि टूर्नामेंट के ओवरऑल चैंपियन का खिताब भी अपने नाम किया। उनके प्रदर्शन ने पूरे टूर्नामेंट में हरिद्वार का परचम बुलंद रखा।
इसके अलावा अनिल नेगी, वीर बहादुर यादव और मनोज गौसाईं ने अपने-अपने भार वर्गों में दमदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किए। मनदीप ने उत्कृष्ट मुकाबले के जरिए कांस्य पदक जीता। लगातार तीन दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने अपनी फिटनेस, तकनीक और मानसिक संतुलन का शानदार प्रदर्शन किया।
टीम की इस सफलता पर भेल हरिद्वार प्रबंधन ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। प्रबंधन ने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत और अनुशासन ने एक बार फिर हरिद्वार इकाई का मान बढ़ाया है। वहीं साथी कर्मचारियों और खेल प्रेमियों ने भी टीम के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताई।

