अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार। ग्राम पंचायत रसूलपुर मीठी बेरी के अंतर्गत मीठी बेरी गांव में शुक्रवार सुबह एक ग्रामीण पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। हमले के दौरान ग्रामीण की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े तो गुलदार अपने शावकों समेत जंगल की ओर भाग गया।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े छह बजे अच्छर सिंह (पुत्र सज्जन सिंह) अपने खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में शावकों के साथ मौजूद गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। हमले में अच्छर सिंह के पीठ पर गुलदार ने पंजा मार दिया और वो घायल हो गए। शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। भीड़ को आता देख गुलदार खेतों की ओर भाग निकला।

घायल ग्रामीण को प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय चिकित्सालय, हरिद्वार रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी ने तत्काल वन विभाग को दी। जानकारी मिलते ही वन दरोगा नवीन कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र का निरीक्षण किया। हालांकि गुलदार मौके पर नहीं मिला। ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी ने वन विभाग से गांव में गश्त बढ़ाने की मांग की है। साथ ही घायल व्यक्ति को मुआवजा दिए जाने की अपील भी की गई है।

