हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। चैंपियन के जेल जाने के बाद लक्सर में उनके समर्थकों ने गुर्जर महापंचायत बुलाई है। कल 29 जनवरी लक्सर के केवी इंटर कॉलेज के मैदान में महापंचायत बुलाई है और गुर्जर समाज के लोगों से बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया है। सोशल मीडिया पर महापंचायत का पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है।

इसके साथ ही विधायक उमेश कुमार ने भी 31 जनवरी लक्सर में ब्राह्मण समाज की बैठक बुलाई है जिसमें सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है। विधायक उमेश कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों से बैठक में भाग लेने की अपील की है। लक्सर स्थित उनके कार्यालय पर बैठक बुलाई गई है।

हालांकि पुलिस प्रशासन ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए। चैंपियन और उमेश कुमार दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जबकि उमेश कुमार को जमानत दे दी थी। मगर एक बार फिर से महापंचायत और बैठक का आह्वान होने के बाद पुलिस प्रशासन नजर बनाए हुए है।