हरिद्वार। नगर निकाय चुनावों के बीच कांग्रेस के बड़े नेता भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। हरिद्वार की शिवालिक नगर पालिका में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पहुंचकर चुनाव प्रचार किया। हरक सिंह रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा के पक्ष में जनसभा की और लोगों से वोटो की अपील की। हरक सिंह रावत ने नगर पालिका के पिछले कार्यकाल पर भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं के पीछे सीबीआई और ईडी पड़ी हुई है, जबकि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं पर लग रहे आरोपों की कोई जांच नहीं होती।
इसके साथ ही हरक सिंह रावत ने जनता से कहा कि जनता निकाय चुनाव में प्रत्याशी देखकर वोट करे। यह चुनाव पार्टी के चुनाव नहीं बल्कि चेहरे के चुनाव होते हैं। महेश प्रताप राणा निश्चित रूप से एक ऐसा नेता हैं जो शिवालिक नगर की समस्याओं को समझते हैं।
वहीं महेश प्रताप राणा ने एक बार फिर से भाजपा के बोर्ड और मेयर के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार का जिक्र किया और कहा कि यदि इस बार शिवालिक नगर की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो निश्चित रूप से वो जनता हित में , जनता के बीच रहकर काम करेंगे। पालिका खुद जनता के पास जाएगी। लोगों को अपने काम के भटकना नहीं पड़ेगा।