हरिद्वार। पाकिस्तान आर्मी का वीडियो और पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे वीडियो स्टेटस लगाने वाले युवक को पथरी पुलिस देवबंद से गिरफ्तार कर लाई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार नसीरपुर खुर्द निवासी सम्प्रीत ने थाने में शिकायत देकर बताया कि ग्राम जसोदरपुर पथरी में आने-जाने वाला अनस नाम का युवक अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान आर्मी से जुड़ा वीडियो और पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा संदेश डाल रहा है।शिकायत पर तत्काल अनस पुत्र मुन्तजिर निवासी ग्राम जटोल, थाना देवबंद (उत्तर प्रदेश) के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम ने शनिवार को आरोपी को देवबंद के ग्राम जटोल से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के अनुसार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे सीधा जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे –
उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक, उपनिरीक्षक रोहित कुमार, कांस्टेबल मुकेश चौहान और कांस्टेबल जयपाल सिंह शामिल रहे।