हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस मुठभेड़ में घायल और इलाज के दौरान अस्पताल से फरार हुए बदमाश को मात्र सात घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की फरारी के बाद जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और सात घंटे के अंदर आरोपी को दबोच लिया। साथ ही पुलिस कप्तान ने पुलिसकर्मियों की जांच के आदेश दिए हैं जो अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात थे।

मुठभेड़ में हुआ था घायल, अस्पताल से खिड़की तोड़कर हुआ फरार
बीती सोमवार 07 अप्रैल को कोतवाली भगवानपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ आरोपी अंशुल सैनी पुत्र प्रवीण कुमार, निवासी ग्राम हरचंदपुर, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार, को उपचार हेतु संयुक्त राज्य चिकित्सालय, रुड़की में भर्ती किया गया था। मंगलवार 08 अप्रैल को इलाज के दौरान आरोपी ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर वॉशरूम की खिड़की तोड़ दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।

—
एसएसपी ने दिए सघन चेकिंग के आदेश, पुलिस टीमों ने दिखाई मुस्तैदी
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जिलेभर में अलर्ट जारी करते हुए सघन चेकिंग अभियान शुरू कराया। फरार आरोपी की तलाश के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गईं। लगातार सुरागरसी और तकनीकी निगरानी के जरिए पुलिस ने आरोपी का पीछा करते हुए मात्र 7 घंटे में थाना गंगनहर क्षेत्र से अंशुल सैनी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया।
—
कप्तान ने दिए जांच के आदेश, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में चूक को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।फरार होने की घटना के संबंध में आरोपी अंशुल सैनी के विरुद्ध अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों को सख्त संदेश गया है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।