लक्सर, हरिद्वार। जिले के लक्सर क्षेत्र में एक बुज़ुर्ग की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज कुछ घंटों में सुलझा लिया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त फावड़े के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस तेज़ कार्रवाई को लेकर पुलिस की सराहना हो रही है। बीती 21 अप्रैल की सुबह की है जब ग्राम ओसपुर निवासी वेदपाल ने कोतवाली लक्सर में शिकायत देकर बताया कि दी कि उसके 65 वर्षीय पिता सुखबीर सिंह पर गांव ईस्माइलपुर सुल्तानपुर के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया। आरोपी ने लूटपाट की कोशिश के दौरान बुजुर्ग के सिर पर हथियार से वार किया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डोबाल ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल खुलासे के निर्देश देते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने मौके से सबूत इकट्ठे किए और आसपास के लोगों से पूछताछ की। कुछ ही घंटों की मेहनत के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हत्या की ये थी वजह
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हनुमान उर्फ पवन उर्फ केशरी उर्फ कैलाश उर्फ कंचन पुत्र हरीश निवासी रानीखेत, जिला अल्मोड़ा, उत्तराखंड के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 42 वर्ष है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह नशे की हालत में था और इसी दौरान सड़क पर चलते बुजुर्ग से उसकी कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर उसने पास में पड़ा फावड़ा उठाकर बुजुर्ग के सिर पर वार कर दिया जिससे उनकी जान चली गई।
इस मामले में जिन पुलिस अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई, उनमें प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथाण, व0उ0नि0 मनोज गैरोला, उ0नि0 बिरेन्द्र सिंह नेगी (प्रभारी चौकी सुल्तानपुर), कानी0 हिमांशु चौधरी और कानी0 जगत सिंह शामिल हैं।