हरिद्वार – हरिद्वार में जंगली जानवरों के आबादी में घुसने का सिलसिला जारी। फिर से आबादी में घुसा जंगली हाथियों का झुंड। मातृ सदन आश्रम के पास खेतों में दिखाए दिए 5 जंगली हाथी। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हाथियों का वीडियो। वन विभाग नही उठा रहा कोई ठोस कदम।
हरिद्वार में पिछले कई दिनों से जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। एक हाथियों का झुंड रोजाना आबादी में घुस रहा है और नुकसान पहुंचा रहा है। यह हाथी झुंड रोजाना जगजीतपुर गांव के पास ही नजर आता है। अभी तक हाथियों की चहलकदमी रात में दिखाई देती थी मगर आज सुबह सवेरे मातृ सदन आश्रम के पास पांच हाथी देखे गए।
इसके अलावा एक दिन पहले लक्सर के डेरियों गांव में मादा गुलदार और उसके शावक खेतों में दिखाई दिए। जिनमें से एक शावक को पकड़कर ग्रामीणों ने वन विभाग के हवाले किया था। गांव में अब भी दहशत का माहौल है।