हरिद्वार, संवाददाता। कनखल थाना क्षेत्र स्थित दयाल एनक्लेव में सोमवार देर शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई। 18 वर्षीय मृतक युवक का नाम सुमित चौधरी पुत्र पवन है जो दयाल एनक्लेव का ही निवासी है। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में ही सुमित को गोली मारी गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवकों के बीच किसी बात को लेकर पार्क में पहले विवाद हुआ और फिर सुमित को गोली मार दी गई। बताया जा रहा है कि सुमित, सावन और एक अन्य युवक पार्क में बैठे थे। सावन नाम का आरोपी ही तमंचा लेकर आया था। देर शाम को अचानक सुमित गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी युवक ही उसे भूमानंद अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में सुमित की नाजुक हालत देखकर उसके दोस्त वहां से फरार हो गए। जांच में सामने आया है कि सावन ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है और पूर्व में हत्या के प्रयास के केस में जेल जा चुका है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि भूमानंद अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक को गोली लगने के बाद भर्ती कराया गया और उसकी मौत हो गई है। युवक को उसके साथी ही अस्पताल लेकर पहुंचे थे। मौत की पुष्टि होते ही वे लोग अस्पताल से अचानक फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और साथी युवकों की तलाश भी जारी है।

