हरिद्वार – हरिद्वार में हाईवे पर यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में कई यात्री सवार थे, जिन्हे चोटें आई हैं। यूपी रोडवेज की यह बस है जो देहरादून से मुरादाबाद जा रही थी। दीनदयाल पार्किंग के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे गिर गई।
हादसे की सूचना मिलते ही सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत बचाव का काम शुरू किया। एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक बस में दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे जिनमें से करीब 20 यात्रियों को चोटें आई है। हालांकि अभी तक किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है और सभी यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। शहर कोतवाल के कुंदन सिंह राणा और अन्य अधिकारी मौके पर हैं और हादसे की जांच की जा रही है।