हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। एसीएमओ के ड्राइवर मुकेश पुजारी ने अपनी लिव-इन पार्टनर पिंकी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सीधे रानीपुर कोतवाली पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, मुकेश भभूतावाला बाग का रहने वाला है और करीब 11 साल से शिवलोक कॉलोनी निवासी पिंकी के साथ रह रहा था। पिंकी यहां ब्यूटी पार्लर चलाती थी। दोनों की आठ साल की बेटी भी है। वहीं, मुकेश की पहली पत्नी से उसके दो जवान बेटे हैं।

सूत्रों के अनुसार, मुकेश गुरुवार आधी रात को पिंकी के घर पहुंचा और अवैध तमंचे से उस पर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही पिंकी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि शुरुआती जांच में शक के आधार पर वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

