हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल थाना पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से छह मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बरामद मोबाइलों की बाजार कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। इनमें एप्पल, सैमसंग, मोटोरोला जैसे महंगे ब्रांड शामिल हैं।
मामला तब उजागर हुआ जब सिडकुल निवासी सत्यपाल ने थाना सिडकुल में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 14 जुलाई को मेट्रो अस्पताल के पास अज्ञात बाइक सवार उसका वीवो मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच टीम ने 11 सितंबर को IMC चौराहे पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा। तलाशी में उनकी जेब से छह मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों ने यह फोन सिडकुल क्षेत्र से स्नेचिंग कर हासिल किए थे। बरामद फोनों के आईएमईआई नंबर मिलान में वही मोबाइल भी शामिल मिला, जिसे जुलाई में मेट्रो अस्पताल के पास से छीना गया था। mobile chor

सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों प्रियांशु पुत्र निर्मल निवासी हेत्तमपुर थाना सिडकुल और प्रवेश पुत्र पूर्णचंद्र निवासी पदार पदार्था थाना पथरी को गिरफ्तार किया गया। दोनों को संबंधित मुकदमे में नामजद करते हुए धाराओं की बढ़ोतरी की गई और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। आगे भी इसी तरफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।Mobile chor
बरामद सामान में एक मोबाइल, पांच अन्य मोबाइल फोन और एक बाइक शामिल हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में एडिशनल उपनिरीक्षक संजय चौहान, कांस्टेबल सुनील तोमर और कांस्टेबल रिरिपेंद्र कैंतुरा शामिल रहे। Mobile chor

