हरिद्वार। निकाय चुनाव में प्रचार जोरों पर है। शिवालिक नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 से भाजपा प्रत्याशी पंकज कुमार के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। भाजपा विधायक आदेश चौहान और चेयरमैन पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा ने रिबन काटकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद राजीव शर्मा ने डोर टू डोर जाकर लोगों से अपने और पंकज कुमार के लिए वोट की अपील भी की। जनसभा में भारी भीड़ जुटाई गई।
जनसभा के दौरान राजीव शर्मा ने कहा कि चेयरमैन रहते हुए उन्होंने जनता की उम्मीदों पर उतरने का कार्य किया। चाहे वो पथ प्रकाश हो, पार्कों का सौंदर्यकरण, वहां हाय मास्ट लाइट और जिम इत्यादि की सुविधा हो। आजादी के अमृत महोत्सव को त्यौहार की तरह मनाने का काम किया गया। सभी चौक चौराहों को महान विभूतियों के नाम पर सजाया गया। बिजली पानी सड़क और सफाई व्यवस्था में शिवालिक नगर पालिका को अव्वल स्थान पर रखा गया।
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि शिवालिक नगर की जनता के साथ नगर पालिका गठन के लिए आंदोलन किया। शिवालिक नगर पालिका में चेयरमैन राजीव शर्मा और सभासदों ने मिलकर अभूतपूर्व विकास कार्य किए। कोरोना काल में दो किचन चलाने के साथ ही लोगों को घर घर तक भोजन पहुंचाने का कार्य किया। 120 लोगों की टीम कोरोना जैसी त्रासदी में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा करते रहे।
निश्चित रूप से पंकज भाई को जनता का आशीर्वाद मिलेगा। एक वोट की ताकत का नतीजा है कि अयोध्या राम मंदिर और कश्मीर से धारा 370 हटाने का ऐतिहासिक कार्य संभव हो पाया। इस बार भी उन्हें विश्वास है कि शिवालिक नगर की जनता 13 सभासद पद और चेयरमैन पद दोनों ही पदों पर भाजपा के पक्ष में वोट डालने का कार्य करेगी।
वहीं पंकज कुमार ने भी टिकट देने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि विकास के नाम पर जनता के बीच जाएंगे। यदि इस बार वार्ड नंबर 2 की जनता ने उन्हें मौका दिया तो निश्चित रूप से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया जाएगा।