लक्सर, हरिद्वार। लक्सर में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी जगदेव सिंह जग्गी अब डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं। गुरुवार को जगदेव सिंह ने लक्सर मेन बाजार में चुनाव प्रचार किया। व्यापारियों से मुलाकात की और उनसे कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की।

जगदेव सिंह जग्गी ने इस बार चुनाव में अपनी जीत का दावा किया और कहा कि पहले भी मेन बाजार का सहयोग उन्हें मिलता रहा है और इस बार भी निश्चित रूप से जीत के रूप में अपना आशीर्वाद उन्हें देगी।

गौरतलब है कि जगदेव सिंह जग्गी लक्सर से पूर्व में भी दो बार चेयरमैन रह चुके हैं और इस बार भी वो कांग्रेस पार्टी से चुनाव मैदान में हैं। वैसे तो भाजपा और बसपा के प्रत्याशी भी अपनी अपनी जीत का दम भर रहे हैं लेकिन चुनाव प्रचार में जगदेव सिंह सबसे आगे नजर आ रहे हैं। उनकी जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम दिग्गज कांग्रेस नेता शामिल हुए थे।