हरिद्वार – हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक कनखल थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश घुस आए। सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। इस बीच बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
फिलहाल एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बदमाशों को पकड़ने का प्रयास जारी है। बदमाश कौन हैं और किस मकसद से कनखल क्षेत्र में घुसे थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।