हरिद्वार – लक्सर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को अवैध तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गौरव है जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर गांव का निवासी है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा भी बरामद किया है। इसलिए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और उसे कोर्ट में पेश कर दिया जहां से सीधा उसे जेल भेज दिया गया।
इसके साथ ही पुलिस ने खड़ंजा कुतुबपुर गांव में शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में भी एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम जीशान है जो खड़ंजा कुतुबपुर गांव का ही निवासी है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस 170 एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और उसे कोट में पेश कर दिया।