हरिद्वार, 04 अक्टूबर। लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक का नाम मोहित है जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के फतवा गांव का निवासी है। आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया, जहां से उसे सीधा जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर लगातार क्षेत्र में सघन चेकिंग की जा रही थी। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीती रात एक युवक को पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो कब्जे से 1 देसी तमंचा और 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जानकारी में सामने आया है कि युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था लेकिन उससे पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सीधा उसे जेल भेज दिया गया है।