हरिद्वार – लक्सर कोतवाली पुलिस ने आज तीन पशु चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों के नाम प्रदीप समद और नफीस हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पशु बेचकर कमाए गई 50300 की नकदी, घटना में प्रयुक्त पिक अप वाहन और रस्से बरामद भी किए हैं।
लक्सर क्षेत्र में बढ़ती पशु चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। सफलता हासिल करते हुए टीम ने निरंजनपुर – कंकरखाता मार्ग से टोडा कल्याणपुर निवासी प्रदीप, लंढौरा निवासी समद और नफीस की गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने नेहंदपुर सुथारी, भोगपुर और टांडा भागमल गांव में पशु चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 50300 की नकदी, पिक अप वाहन और रस्से बरामद किए। पशु चोरी की वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ राजीव रौथान, एसआई नरेंद्र सिंह, कमलकांत रतूड़ी, कर्मवीर सिंह, सिपाही विनोद कुमार, अरविंद भाटी, अमित रावत, संजय पवार, चालक लाल सिंह और सिपाही वीरेंद्र बनोला शामिल रहे।