हरिद्वार – एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की और अलग अलग क्षेत्रों से 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद हुई है। जबकि पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को भी दबोचने में सफलता हासिल की। इसके साथ ही अवैध चाकुओं के साथ ही भी दो आरोपी धरे गए। लक्सर पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों से 4 वारंटी भी गिरफ्तार किए। बता दे कि एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन किया गया। अपराधिक घटनाओं में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
शराब तस्करी में गिरफ्तार आरोपी – 1- अमित पुत्र चरण सिह निवासी ग्राम जसपुर रणजीतपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार। 2-मनोज पुत्र सत्यपाल नि0 रणजीतपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार। 3-मोहित पुत्र सुशील निवासी टिक्कमपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार 4-कुलदीप पुत्र सुशील कुमार निवासी टिक्कमपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार 5-जोगेन्द्र सिहं पुत्र मंगल सिह नि0 भुवापुर थाना कोतवाली लक्सर 6-राजेश कुमार पुत्र मदन लाल नि0 मुण्डाखेडा खुर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार 7-विकास पुत्र धर्मपाल नि0 गंगदासपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम 1– उ0नि0 दीपक चौधरी –कोतवाली लक्सर 2-हे0कानि0 रियाज अली-कोतवाली लक्सर 3-हे0कानि0 पंचम प्रकाश-कोतवाली लक्सर 4–कानि0 राजेन्द्र सिह -कोतवाली लक्सर 5-कानि0 नत्थी सिह-कोतवाली लक्सर 6-कानि0 अजीत तोमर-कोतवाली लक्सर 7-कानि0 अरविन्द चन्देल-कोतवाली लक्सर 8-कानि0 मदन वर्मा-कोतवाली लक्सर 9-कानि0 अनिल वर्मा-कोतवाली लक्सर 10-कानि0 जगत सिह-कोतवाली लक्सर 11-कानि0 प्रकाश खनेडा-कोतवाली लक्सर
स्मैक तस्करी में गिरफ्तार आरोपी – विनित पुत्र विरेश पाल निवासी खेडी कला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
विवरण बरामदगी-अभियुक्त से बरामद- 5.59 ग्राम अवैध स्मैक, एक इलैक्ट्रानिक तराजू अवैध तस्करी में प्रयुक्त वाहन संख्या मो0सा0 राजि0 न0 UK17G2545 बुलेट रंग काला
पुलिस टीम- 1-व0उ0नि0 मनोज गैरोला- कोतवाली लक्सर2-उ0नि0 हरीश गैरोला –कोतवाली लक्सर 3- कानि0 सौदीश कुमार-कोतवाली लक्सर 4-होगा0 इमरान-कोतवाली लक्सर
अवैध चाकुओं के साथ गिरफ्तार आरोप – 1-लोकेश पुत्र जयपाल सिंह निवासी खेडी कला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार। 2-गौरव पुत्र जयपाल सिंह निवासी खेडी कला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम– 1- हे0कानि0 अरविन्द कुमार2- कांनि0 नरेश नेगी3-कांनि0 ध्वजवीर सिंह4-हो0गा0 गौरव
गिरफ्तार वारन्टियों के नाम – 1-बिजेन्द्र पुत्र रामलाल निवासी हरसीवाला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार 2-धर्मवीर सिह पुत्र रामलाल निवासी हरसीवाला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार 3-खड़क सिह पुत्र कलीराम निवासी हरसीवाला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार4.विजय पाल पुत्र रामललनीवासी हर्षीवाला
पुलिस टीम – 1-उ0नि0 नरेन्द्र सिह-कोतवाली लक्सर 2-कानि0 सौदीश –कोतवाली लक्सर 3-कानि0 अरुण -कोतवाली लक्सर 4-कानि0 कपिल चौहान-कोतवाली लक्सर 5-कानि0 अर्चित नौटियाल-कोतवाली लक्सर