देहरादून – उत्तराखंड के ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डीमरी पर हमला करने वाला आरोपी शराब माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी सुनील गंजा ऋषिकेश का ही रहने वाला है और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार पवन डिमरी पर जानलेवा हमला किया। उसे बेसबॉल से जमकर पीटा भी था। भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया था।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए क्योंकि वीडियो में पुलिसकर्मी भी खड़े हुए दिखाई दे रहे थे। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया था। पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी पत्रकार से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। पत्रकार जगत ने इस खबर को खूब दिखाया और पुलिस दबाव में आई और एक दिन पहले आरोपी सुनील गंजे को गिरफ्तार किया गया।
इस घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस सवालों के घेरे में आ गई थी। जिस तरह से योगेश डिमरी को मारपीट कर घायल किया गया और मौके पर पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे। थाने में शराब माफिया सुनील गंजे की फोटो भी लगी हुई थी उससे लगता है। पुलिस भी कहीं ना कहीं लापरवाही और शराब तस्करी को बढ़ावा देने में शामिल नजर आई। पत्रकारों ने सुनील गंजे की थाने में फोटो देखकर जमकर हंगामा भी काटा था। ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भी खूब हंगामा हुआ था।