लक्सर, हरिद्वार। लक्सर नगर पालिका से बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ नीटू ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के जगदेव सिंह जग्गी को 184 वोटों से शिकस्त दी है। जबकि इस सीट पर भाजपा के देवेंद्र चौधरी तीसरे नंबर पर रहे।
संजीव कुमार उर्फ नीटू ने चुनाव जीतने के बाद लक्सर की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा जनता का वो आभार व्यक्त करते हैं। जनता ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे जरूर पूरा करेंगे। पूरी निष्ठा और ईमानदारी से लक्सर के विकास के लिए काम करेंगे।
