हरिद्वार। हरिद्वार निकाय चुनाव में प्रचार जोरों पर है। इस बार भाजपा ने वार्ड नंबर 40 से मोनिका वर्मा को पार्षद पद का प्रत्याशी बनाया है। सोमवार शाम मोनिका वर्मा के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान, विधायक मदन कौशिक और भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी किरन जैसल ने रिबन काटकर मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद एक विशाल जनसभा भी आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
विधायक आदेश चौहान ने लोगों से मोनिका वर्मा को वोट देकर बड़ी जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रानीपुर विधानसभा में हरिद्वार नगर निगम के जितने भी वार्ड हैं उन सभी में भाजपा प्रत्याशियों की जीत निश्चित है। विधायक मदन कौशिक ने भी दावा किया कि इस बार हरिद्वार में मेयर भी भाजपा की होगी और बोर्ड भी भाजपा ही बनाएगी। हरिद्वार की जनता बदलाव चाहती है।
किरन जैसल ने कहा कि हरिद्वार की जनता का पूरा समर्थन भाजपा को मिल रहा है निश्चित रूप से इस बार हरिद्वार में मेयर भी भाजपा की ही बनेगी और बोर्ड भी भाजपा ही बनाएगी।
पार्षद पद की प्रत्याशी मोनिका वर्मा ने दावा किया कि वार्ड नंबर 40 की जनता उन्हें पूरा सपोर्ट कर रही है। यहां कांग्रेस के कार्यकाल में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया। 5 साल तक जनता मूलभूत सुविधाओं को तरसती रही। यदि जनता उन्हें मौका देगी तो निश्चित रूप से वार्ड नंबर 40 में साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद की जाएगी। इसके अलावा बिजली, पानी सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष जोर रहेगा।