हरिद्वार। निकाय चुनाव में प्रचार अंतिम चरण में पहुंच गया है। कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा ने शिवालिक नगर में पूरी ताकत झोंक दी और एक कार्यक्रम के माध्यम से मास्टर स्ट्रोक खेल दिया। उन्होंने नवोदय नगर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को बुलाया गया। सोमवार शाम पुराना पीठ बाजार में नरेंद्र सिंह नेगी को सुनने हजारों लोग पहुंच गया। आलम ये था कि मैदान में बिछाई कुर्सियां कम पड़ गई और फिर बाद में मैदान भी खचाखच भर गया। शाम होते होते नरेंद्र सिंह नेगी ने एक से बढ़कर एक लोक गीत गाए और समा बांध दिया।
दरअसल हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका के चुनाव में कांग्रेस ने प्रचार के लिए गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को मैदान में उतार दिया है। शिवालिक नगर के नवोदय नगर के धर्म धाद कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने गीतों के माध्यम से भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया। नरेंद्र सिंह नेगी और उनकी टीम के गढ़वाली गानों पर लोग थिरकने को मजबूर हो गए।
नरेंद्र सिंह नेगी ने आम जनमानत से अपील की की चाहे यह चुनाव हो या कोई भी चुनाव हो ईमानदार आदमी व्यक्ति को ही आगे लाना चाहिए तभी उत्तराखंड से भ्रष्टाचार का संपूर्ण विनाश होगा।

कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित सांकृतिक कार्यक़म से महेश प्रताप राणा भी खासे उत्साही नजर आए और इसे भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ाई जाने वाली जंग में जनता की आहुती देने की अपील की।

इधर भाजपा ने काँग्रेस के सभी हतकंडो को जनता 23 तारीख में बेकार करने की बात कही।