पिरान कलियर (हरिद्वार)। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के एक मदरसे में तीन महिला शिक्षिकाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिक्षिकाओं ने मौलवी समेत सात अन्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र निवासी एक महिला शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पिछले कई वर्षों से उक्त मदरसे में बच्चों को पढ़ाती हैं। बीती 12 अक्टूबर को पढ़ाई के दौरान मौलवी ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया और जबरन छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर मौलवी ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। शिक्षिका की दो सहकर्मी जब बचाने के लिए वहां पहुंचीं तो मौलवी ने अपने साथियों रिहान, मोहम्मद शाद, अफान, सुहैल, आरिस और समीर को बुला लिया। आरोप है कि सभी ने मिलकर तीनों शिक्षिकाओं के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश की। आरोपियों ने पीड़िताओं को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता का कहना है कि मौलवी पहले से ही उनके साथ गलत व्यवहार करता था और कई बार उस पर अनुचित टिप्पणी कर चुका था। इस बारे में उन्होंने पहले भी मदरसा प्रबंधन से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर के आधार पर मौलवी और उसके सात साथियों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, अश्लील हरकतें और जान से मारने की धमकी देने समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

