देहरादून – उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक मौलवी द्वारा मदरसे में पढ़ने वाली बच्चियों के छेड़छाड़ और उन्हें अश्लील वीडियो दिखाने का मामला सामने आया है। मामले ने तूल पकड़ा तो राज्य महिला आयोग ने इसका संज्ञान लिया और महिला आयोग की अध्यक्ष खुद रुद्रपुर पहुंची और उन्होंने बच्चियों के परिजनों से मुलाकात की। इतना ही नहीं उन्होंने एसएसपी मंजूनाथ टीसी से भी कार्रवाई का संज्ञान लिया।
जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के रुद्रपुर के मलशी गांव के मदरसे में पढ़ाने वाला मौलवी बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करता है। उन्हे अश्लील वीडियो दिखाकर शर्मनाक हरकतें करता है। मौलवी द्वारा द्वारा बच्चियों से छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो दिखाने के मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने सोमवार को पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद डीएम कार्यालय में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के साथ बैठक कर जानकारी ली।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बच्चियों से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा कृत्य करने वाले आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। लिहाजा उन्होंने मामले की जांच और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।