हरिद्वार। लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने अवैध मदरसों के खिलाफ की जा रही सीलिंग की कार्रवाई का विरोध किया और आरोप लगाया कि उत्तराखंड में मदरसों को बहाना बनाकर मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। यह बात वो कई बार कह चुके हैं। सरकार चाहती है कि हिन्दू मुस्लिम चलती रहे। उन्होंने कहा कि मदरसे अवैध नहीं है। मदरसों में केवल धार्मिक शिक्षा दी जाती ह और देश के संविधान ने सबको धार्मिक आजादी का अधिकार दिया है। इसलिए मदरसों को चलाने के लिए किसी परमिशन की आवश्यकता नहीं होती।
शहजाद ने कहा कि मदरसे में पढ़ने वाले न तो नौकरी मांग रहे हैं और न ही किसी को डिग्री मानने को कह रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने मुसलमानों के लिए मदरसे तो नहीं बनाए लेकिन रजिस्ट्रेशन के नाम प उन्हें उलझा जरूर रही है। इसके अलावा सरकार के पास कुछ नहीं है। गौरतलब है कि मोहम्मद शहजाद हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित बसपा के प्रदेश में कार्यालय में आयोजित एक बैठक में भाग लेने पहुंचे थे।