हरिद्वार। सावन माह में कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में शिवभक्तों की सेवा और सम्मान का सिलसिला जारी है। बुधवार को हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बहादराबाद के समीप भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कांवड़ियों का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। उन्होंने श्रद्धालु शिवभक्तों को फल और पेयजल भी वितरित किया।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी शिवभक्तों का स्वागत कर पुण्य अर्जित किया। सेवा शिविर में पेयजल, फल और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था भी की गई थी। कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सावन का महीना भगवान शिव की आराधना का विशेष समय होता है। ऐसे में कांवड़ियों की सेवा करना एक बड़ा पुण्य है। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में शिवभक्तों की सेवा और सम्मान का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों का यह अद्भुत उत्साह, उनकी आस्था और शिवभक्ति हम सभी को ऊर्जा और सकारात्मकता से भर देती है। भगवान महादेव की असीम कृपा सभी शिवभक्तों पर बनी रहे और यह पावन यात्रा निर्विघ्न पूर्ण हो, यही कामना है। सांसद रावत ने यह भी कहा कि कांवड़ यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का परिचायक है, बल्कि यह सामाजिक एकता और सेवा भावना का भी प्रतीक है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कांवड़ियों की सेवा करें।

इस मौके पर विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, विधायक प्रदीप बत्रा, महापौर किरन जैसल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, विकास तिवारी, सुशील चौहान सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।