हरिद्वार – सामाजिक संगठन नमामि नर्मदा संघ द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत हरिद्वार में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। समाज को नदी, जल जीवन, जंगल और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर गंगा स्वच्छता का संदेश दिया गया। भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा चुनरी शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया और हर की पौड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर गंगा स्वच्छता का संकल्प भी लिया गया।
वीडियो
इस कार्यक्रम में नमामि नर्मदा संघ के संस्थापक पंडित हरीश उनियाल, भाकियू(wf) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा और वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी समेत कई महामंडलेश्वर और स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रही।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि को भाकियू (WF) का राष्ट्रीय सलाहकार बनाया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने हरिद्वार के वीआईपी घाट पर उन्हें संगठन में शामिल कराया। इस दौरान रश्मि चौधरी ने दावा किया कि देश के किसानों की समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। वो खुद एक किसान परिवार से है और किसानों की समस्याओं को लगातार उठाने का काम किया जाएगा।
वहीं सोमनाथ शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात का प्रधानमंत्री रहते हुए एमएसपी गारंटी कानून की बात कही थी लेकिन तीन बार प्रधानमंत्री बनाए जाने के बावजूद भी इस कानून को लागू नहीं किया गया है। जल्द ही रणनीति बनाकर उनका संगठन एमएसपी गारंटी कानून लागू करने दिशा में कदम उठाएगा।