हरिद्वार, संवाददाता। जनसेवा केंद्रों पर लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिलेभर के जनसेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण कराने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर हरिद्वार, लक्सर, भगवानपुर और रुड़की तहसीलों में तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों की टीमों ने एक साथ छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान अधिकांश केंद्रों पर नियमों का खुला उल्लंघन और गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। कई केंद्रों के लाइसेंस निरस्त और कई के पंजीकरण निलंबित कर दिए गए।

हरिद्वार में भारी अनियमितताएं, कई लाइसेंस रद्द
तहसीलदार सचिन कुमार ने हरिद्वार तहसील क्षेत्र के देवभूमि जनसेवा केंद्र गुजर धर्मशाला और जस इन्फोटेक महिला डिग्री कॉलेज कनखल में निरीक्षण किया। यहां आवेदन फीस की सूची उपलब्ध नहीं थी, सेवाओं की सूची प्रदर्शित नहीं की गई थी, रजिस्ट्रार और रिकॉर्ड नहीं मिले। सीएससी डिस्प्ले लाइसेंस भी सेंटर पर नहीं लगाया गया था। अमित कुमार का लाइसेंस कनखल क्षेत्र में आवंटित था, लेकिन सेंटर रामनगर में संचालित पाया गया। ऐसे सभी मामलों में लाइसेंस निरस्त किए गए।

रुड़की में पंजीकरण निलंबित
तहसीलदार रुड़की व नायब तहसीलदार की संयुक्त टीम ने प्रीतम कुमार सीएससी सेंटर, शिव कुमार सीएससी सेंटर कुरुड़ी, सुमित सीएससी सेंटर जबरदस्तपुर, ईनाम सीएससी सेंटर महवर, अहसान सीएससी सेंटर, चौधरी फोटो स्टूडियो सीएससी सेंटर, खालसा सीएससी सेंटर का निरीक्षण किया। अधिकांश केंद्रों पर सेवाएं संचालित तो थीं, लेकिन निर्धारित मानकों की अनुपालना नहीं होने पर सभी सीएससी सेंटरों का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया।
भगवानपुर में मनमानी व अतिरिक्त शुल्क वसूली बेनकाब
भगवानपुर क्षेत्र में नायब तहसीलदार ने अली जनसेवा केंद्र, राव जनसेवा केंद्र, डिजिटल सेवा केंद्र, देवभूमि जनसेवा केंद्र, ऑनलाइन सर्विस एंड ग्राफिक्स सोल्यूशन और लवी डिजिटल सेंटर का निरीक्षण किया। यहां सरकारी फीस के अतिरिक्त अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा था। ऑनलाइन सर्विस एंड ग्राफिक्स सोल्यूशन में सीसीटीवी बंद मिला, एलईडी नहीं लगी थी और रेट लिस्ट भी नहीं चस्पा थी। यहां पाई गई अनियमितताओं के आधार पर लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति भेजी गई है।

लक्सर में भी खामियां उजागर
लक्सर क्षेत्र के नूर हरबीरपुर जनसेवा केंद्र में सेवाओं व शुल्क सूची प्रदर्शित तो थी, लेकिन वेब कैमरा उपलब्ध नहीं था, वैध सीएससी आईडी नहीं लगाई गई थी, दैनिक लेनदेन व कैश बुक रजिस्टर संधारित नहीं पाए गए। शर्मा जन सेवा केंद्र रायसी, गुल सरोज सेवा केंद्र, रघुनंदन जन सेवा केंद्र, भारत जन सेवा केंद्र और राधिका जन सेवा केंद्र में भी यही कमियां पाई गईं।
डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि जनसेवा केंद्रों के माध्यम से आम जनता को प्रमाणपत्र और अन्य सेवाएं पारदर्शी व नियमानुसार मिलनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जहां भी अनियमितताएं पाई जाएंगी, उन जनसेवा केंद्रों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण अभियान के बाद प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी इसी तरह औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।

