हरिद्वार,24 सितंबर – जमीनी विवाद के चलते मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आमखेड़ी गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। गांव में दोनों पक्षों हुए झगड़े में धारदार हथियार चले, जिसमे एक ग्रामीण की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है। जिन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
खूनी संघर्ष की सूचना मिलने के बाद घटना पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए है। खूनी संघर्ष में ग्रामीणों की मौत के बाद गांव में तनाव बना हुआ है। सुरक्षा के लिहाज से गांव में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है।
घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया की जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमे उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। और आधा दर्जन के करीब लोग घायल है जिनका उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है। घटना की जांच चल रही है। दोषियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाई करने में जुट गई है। गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया है ओर आरोपियों की तलाश भी जारी है।