अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखण्ड ड्रग्स फ्री करने के लिए ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 चलाया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। शनिवार को थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ ग्राम श्यामपुर और सज्जनपुर पीली में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में नशा मुक्त गांव और नशा मुक्त शहर बनाने पर चर्चा की गई। नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हें नशा छोड़ने और नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया गया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऑपरेशन नई किरण के तहत नशे से पीड़ित व्यक्तियों की काउंसलिंग और उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। जिंदगी को हां, नशे को ना के अंतर्गत सभी को नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई।
साथ ही, गौरा शक्ति ऐप, उत्तराखंड पुलिस मोबाइल ऐप, साइबर क्राइम, और यातायात सुरक्षा के बारे में भी जागरूकता फैलाई गई। यह कार्यक्रम समाज को नशा मुक्त बनाने और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।