हरिद्वार, 14 अगस्त। पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में कनखल स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में 31वें वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान हवन यज्ञ एवं जागरण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में शामिल हुए नगर विधायक मदन कौशिक एवं रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि धार्मिक क्रिया कलापों से ही हिंदू संस्कृति की पहचान है।

पंचपुरी हलवाई समाज सामाजिक दायित्व को निभाने के साथ समाज में जनजागरण करने में भी निर्णायक भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक वीर शहीदों की स्मृतियों में कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। मेयर किरण जैसल ने कहा कि हवन यज्ञ पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं। शहीदों की स्मृति में भंडारे का आयोजन करना प्रशंसनीय है। वीर शहीदों की गाथाओं का प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए।

श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि वीर शहीदों की याद में शीतला माता मंदिर में हवन यज्ञ जागरण एवं भंडारे का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को हमेशा याद किया जाएगा। सभी को देश के प्रति समर्पित भावना से काम करना चाहिए। बाबा हठयोगी ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अपने प्राणों को न्योछावर कर देश को आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों का देश हमेशा ऋणी रहेगा।

इस अवसर पर पंचपुरी हलवाई समाज के अध्यक्ष सोमपाल, महामंत्री उमेश कश्यप, चंद्रमोहन कश्यप, कोषाध्यक्ष सोनू भगत, योगेश, धनराज, तेजपाल, दीपक, सुशील, बिट्टू, धनराज भाटिया, सुंदर, योगेश शास्त्री, रामसिंह बिष्ट, मुन्ना, राजू लोधी, चांद गिरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पराशर, सुनील सेठी आदि मौजूद रहे।