हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने नाबालिग का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार लोकेशन बदल रहा था, लेकिन पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे देहरादून से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, 6 जून 2025 को एक व्यक्ति ने थाना कनखल में तहरीर दी थी कि उसकी 16 वर्षीय साली घर से बिना बताए कहीं चली गई है। इस संबंध में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान कांवली व्योमप्रस्थ जीएम रोड देहरादून निवासी एक युवक का नाम सामने आया, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई तेज की। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट हुआ कि युवक ने नाबालिग के साथ शारीरिक शोषण किया था। पुलिस टीम ने 22 अक्तूबर 2025 को देहरादून में दबिश देकर आरोपी अभिषेक पुत्र राजकुमार निवासी कव्वाली रोड देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे सीधा जेल भेजा गया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक भावना पवार,,हेड कांस्टेबल मुन्ना नेगी और कांस्टेबल उम्मेद सिंह शामिल रहे।

