हरिद्वार – हरिद्वार के लक्सर में लेखपाल के साथ की गई मारपीट के मामले में फरार चल रहे प्रतापपुर गांव के ग्राम प्रधान और उसके साथियों के खिलाफ न्यायालय ने कुर्की के नोटिस जारी किए। आदेश के अनुपालन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को आरोपी ग्राम प्रधान और उसके साथियों के घर पर ढोल बजाकर मुनादी कराई और धारा 82 का नोटिस चस्पा किया।
गौरतलब है कि लक्सर तहसील क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी ग्रामीण अनूप सैनी ने ग्राम प्रधान पर अवैध खनन किए जाने का आरोप लगाते हुए सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी। एसडीएम के आदेश पर 11 जून को हलका लेखपाल अंजू कुमार गांव में मामले की जांच करने गए थे। आरोप है कि मामले को लेकर जब उन्होंने ग्राम प्रधान रोनिक कुमार से पूछताछ की तो ग्राम प्रधान आक्रोशित हो गया और अपने भाई व अन्य लोगों के साथ मिलकर लेखपाल लेखपाल के साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की और सरकारी दस्तावेज छीनकर फाड़ दिए। इस मामले में लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान उसके भाई रवि और राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। करीब एक महीना बीत जाने पर भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
इसके बाद न्यायालय द्वारा पुलिस को आरोपियों के खिलाफ धारा 82 के तहत कुर्की करने के आदेश जारी किए। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आज लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा मुनादी और धारा 82 के नोटिस चस्पा किए गए।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लेखपाल संघ और उनके सहयोगी संगठनों गहरा अक्रोश है। उनके द्वारा द्वारा गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक महीने पहले लक्सर तहसील में धरना शुरू किया जो आज तक जारी है। लेखपाल संघ ने 18 जुलाई को डीएम कार्यालय पर धरना देने की घोषणा भी की है।