हरिद्वार, संवाददाता। कांवड़ यात्रा के दौरान अनुशासनहीनता और गुंडागर्दी करने वाले कांवड़ियों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोहालकी फ्लाईओवर के पास जल खंडित होने के बाद कुछ कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए मुख्य हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया। पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस पर पथराव, हाईवे किया गया जाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जल खंडित होने पर गुस्साए कांवड़ियों ने हाईवे पर बैरियर लगाकर सड़क को पूरी तरह बाधित कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर अविनाश वर्मा, थाना बहादराबाद प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप राठौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ कांवड़िए नहीं माने और अन्य यात्रियों को भड़काते हुए पुलिस टीम पर गाली-गलौच और पथराव करने लगे। आरोपियों ने पुलिस वाहनों और आम राहगीरों के वाहनों पर भी पथराव किया।
हल्का बल प्रयोग कर तितर-बितर किया, दो आरोपी गिरफ्तार
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जिनकी पहचान अभिषेक पुत्र बिट्टू निवासी ग्राम गंदाड़ी, थाना खतौली, मुजफ्फरनगर (उ.प्र.), उम्र 21 वर्ष और यश पुत्र रणधीर सिंह, निवासी सेक्टर 73, सल्फाबाद, नोएडा, उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है।
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, अन्य की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपियों पर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित करने, पुलिस पर हमला करने, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने और पथराव करने जैसे गंभीर आरोपों में थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन का स्पष्ट संदेश – अराजकता बर्दाश्त नहीं
कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस लगातार अलर्ट है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि किसी भी प्रकार की अराजकता या कानून तोड़ने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।