हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ने वाली छह वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई कर बस चालक को जेल भेज दिया। पीड़ित बच्ची की मां ने बहादराबाद थाने में दी गई तहरीर में बताया कि कुछ दिनों से बच्ची स्कूल जाने से कतराने लगी थी और असहज महसूस कर रही थी। जब परिजनों ने कारण जानना चाहा तो बच्ची ने बताया कि स्कूल बस चालक स्कूल पहुंचने के बाद उसे अकेले में परेशान करता है और इस बारे में किसी को बताने से मना करता है। आरोप है कि उन्होंने यह बात स्कूल प्रशासन को बताई लेकिन वहां से उन्हें और कार्रवाई करने के बजाय स्कूल से निकाल दिया गया।
थाना बहादराबाद में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने 30 वर्षीय आरोपी मिंटु निवासी थाना सिडकुल क्षेत्र को को बहादराबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बच्ची की काउंसलिंग कराई जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विवेचना आगे बढ़ाई जा रही है।