हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने एक3 साल की मासूम बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम बब्बू है जो उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का निवासी है। एक दिन पहले उसने कनखल क्षेत्र से 3 साल की मासूम बच्ची का अपहरण किया और उसे लेकर गाजियाबाद फरार हो गया था।
जानकारी के मुताबिक आरोपी बब्बू शराब पीने का आदी है और उसकी इसी लत से परेशान होकर छह महीने पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। जिस महिला ने आरोपी बब्बू शादी कराई थी, वह लगातार उसे पर पत्नी को वापस लाने का दबाव बना रहा था। जब पत्नी वापस नहीं आई तो उसने महिला को सबक सिखाने की ठान ली। एक दिन पहले दोपहर को बब्बू महिला घर पहुंचा और बच्ची को बिस्कुट चॉकलेट दिलाने के बहाने से बाहर ले गया। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो बच्ची के परिजन परेशान हो गए।
तत्काल उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और छानबीन शुरू की। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित पुलिस टीम आरोपी की धड़पकड़ में जुट गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे, आरोपी की मोबाइल लोकेशन और मुखबिर तंत्र की सहायता से पुलिस टीम गाजियाबाद पहुंच गई और आरोपी को दबोच लिया।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ….
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल, दरोगा विनय मोहन द्विवेदी, महिला दरोगा भावना पवार, सिपाही सतेंद्र सिंह, संजू सैनी, उम्मेद और ciu से वसीम शामिल रहे।