अनिल शर्मा , लालढांग।
हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने शनिवार को ग्राम रसूलपुर में बुग्गी हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद शांति व्यवस्था भंग करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया है।
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को उपनिरीक्षक गगन मैठाणी, प्रभारी चौकी लालढांग, मय पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान सूचना मिली कि ग्राम रसूलपुर में कुछ युवक अपने पड़ोसियों के साथ बुग्गी हटाने को लेकर झगड़ा कर रहे हैं और माहौल खराब कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
गगन मैठाणी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवक आपस में सगे भाई हैं। तीनों के खिलाफ शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका के तहत कार्रवाई की गई है। मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार युवक
- रोहित पुत्र स्व. राजकुमार, उम्र 25 वर्ष
- भुवनेश पुत्र स्व. राजकुमार, उम्र 23 वर्ष
- अक्षय पुत्र स्व. राजकुमार, उम्र 18 वर्ष
(सभी निवासी ग्राम रसूलपुर, लालढांग, थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार)
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
उपनिरीक्षक गगन मैठाणी, प्रभारी चौकी लालढांग
कांस्टेबल 1305 सिद्धार्थ कुमार, थाना श्यामपुर
होमगार्ड 2320 अनुज कुमार

