हरिद्वार, 04 नवंबर। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में तीन युवकों ने एक महिला के साथ अभद्रता कर दी। सूचना मिलते ही शांतरशाह चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को गिरफ्तार किया। इसके बाद तीनों के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और मेडिकल भी कराया गया।
पुलिस ने अनुसार विपिन कुमार, आशु कुमार और परवेश कुमार नाम के तीन युवक शराब के नशे में धुत्त थे। बहादराबाद क्षेत्र में उन्होंने कार रोककर एक महिला के साथ गाली गलौज और अभद्रता कर दी। महिला द्वारा तुरंत ही नजदीक बहादराबाद चौकी पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों युवकों को चौकी लाया और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि मेडिकल परीक्षण कराने के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
*गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पते*
1–विपिन कुमार पुत्र स्व0 चरण सिंह उम्र -19 वर्ष निवासी – भौरी थाना बहादराबाद हरि0
2- आशू कुमार पुत्र स्व0 बिरमपाल उम्र – 20 वर्ष निवासी उपोरक्त
3- परवेश कुमार पुत्र वेदपाल उम्र – 25 वर्ष निवासी अम्बुवाला थाना पथरी हरि0
*पुलिस टीम*
1- खेमेन्द्र गंगवार, चौकी प्रभारी, शान्तरशाह, थाना बहादराबाद हरिद्वार
2- कानि0 596 अंकित कुमार, थाना बहादराबाद हरिद्वार
3- कानि0 1284 अवनेश राणा, थाना बहादराबाद हरिद्वार