हरिद्वार – भाजपा नेता प्रमोद खारी को अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। रानीपुर मोड़ पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनय प्रधान ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा और फूलमाला पहना कर स्वागत किया।
विनय प्रधान ने बताया कि आगामी एक जुलाई को उनके संगठन द्वारा दिल्ली में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें समाज के निर्वाचित 10 राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के साथ ही सिविल सर्विसेज में चयनित 15 अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।
प्रमोद खारी ने बताया कि अखिल भारतीय गुर्जर महासभा साल 1908 से लेकर लगातार गुर्जर समाज के उत्थान के लिए काम कर रही है। वो उत्साहित है कि उन्हें भी संगठन से जुड़कर समाज की सेवा करने का मौका मिला है। वैसे तो वो हमेशा समाजसेवा के लिए तत्पर हैं लेकिन अब एक और नई जिम्मेदारी को वो ईमानदारी से बखूबी निभाएंगे।