हरिद्वार, संवाददाता। पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के जन्मदिवस के अवसर पर कांवड़ यात्रा की पावन बेला में भक्ति और सेवा का अनूठा संगम देखने को मिला। उनके जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए प्रदेश के राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि के नेतृत्व में कांवड़ियों के लिए विशेष भंडारे का आयोजन किया गया।

ऋषिकुल क्षेत्र के पास होटल पार्क ग्रैंड के निकट आयोजित भंडारे में हजारों की संख्या में गंगाजल लेकर जा रहे शिवभक्तों को फल, मिठाई और भोजन का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान शिवभक्तों ने प्रसाद पाकर आयोजकों का आभार जताया और डॉ. निशंक के दीर्घायु होने की कामना की। राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश का गौरव हैं। वे एक प्रख्यात साहित्यकार, कवि और जननेता के रूप में पहचान रखते हैं। राजनीति, शिक्षा और साहित्य जैसे विविध क्षेत्रों में उन्होंने जो योगदान दिया है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। हम सभी ईश्वर से उनके स्वस्थ, सशक्त और दीर्घ जीवन की कामना करते हैं। साथ ही जमदग्नि ने यह भी कहा कि कांवड़ मेला श्रद्धा और भक्ति का पर्व है, और ऐसे पावन अवसर पर सेवा कार्य करके निशंक जी के विचारों और व्यक्तित्व को जन-जन तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कांवड़ियों से अपील की कि वे हरिद्वार में नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्वक अपनी यात्रा पूरी करें।

भंडारे में उपस्थित चेयरमैन राजीव शर्मा और दर्जदारी सुनील सैनी ने कहा कि डॉ. निशंक का जीवन समर्पण, सृजन और संस्कारों की प्रेरणादायी मिसाल है। उन्होंने जिस तरह से देश की शिक्षा नीति को नया दृष्टिकोण दिया, वह आने वाले समय में देश की युवा पीढ़ी के भविष्य को उज्जवल बनाएगा।

कांवड़ मेले में आने वाले शिवभक्तों के लिए इस तरह के सेवा कार्यों को श्रद्धालुओं ने खूब सराहा। कांवड़ियों ने बताया कि यात्रा के दौरान जब इस तरह से स्नेह और सेवा मिलती है, तो उनका थकान भरा सफर भी आनंदमय हो जाता है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, चेयरमैन राजीव शर्मा, जिला महामंत्री आशु चौधरी, महिला मोर्चा से रीता चमोली, रजनी वर्मा, रेनू शर्मा, युवा मोर्चा से मनु रावत, कार्तिक सैनी, हर्षित सैनी, वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेंद्र चंदेल, अरुण चौहान, सतीश कुमार और दर्जाधारी सुनील सैनी ने कांवड़ियों का स्वागत कर उन्हें सेवा प्रदान की।

