हरिद्वार – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत आज उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा ज्वालापुर इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया। सभी लोगों ने मिलकर 101 पेड़ लगाए। इस कार्य में सभी लोगो ने सहयोग किया और इन पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया गया।
भाजपा नेता हरजीत सिंह ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाना जरूरी हो गया है। यही कारण है कि आज सब लोग इस मुहीम में जुड़ भी रहे हैं। उनके द्वारा जो पौधे लगाए गए हैं उन्होंने उनकी देखरेख भी सुनिश्चित की है।
इस दौरान प्रवीण कुमार, गर्व बत्रा, राम अरोड़ा, सुनील अरोड़ा, सुभाष तनेजा, दुर्गेश खन्ना जी पुष्कर खन्ना जी अर्श गर्ग, मुनींश गर्ग, आशीष चौहान, राजेश कुमार, नीरज कुमार, प्रदीप कुमार, शिव कुमार ग्रोवर, जय अरोड़ा, सुनील अरोड़ा, रोवांश ग्रोवर, मुनीश गर्ग, मनीष मेहता, रागोरिका मेहता, रोहित मेहता और पराग गर्ग समेत अनेक लोग मौजूद रहे।