हरिद्वार, संवाददाता। धर्मनगरी हरिद्वार में भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही बाजारों में मिठाई, राखी और उपहार की खरीदारी को लेकर रौनक बनी रही। मंदिरों में आशीर्वाद लेने के लिए भीड़ उमड़ी। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की, वहीं भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प दोहराया।

मौके पर डॉ. मनु शिवपुरी, ब्रांड एंबेसडर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि सामाजिक संदेश भी देता है। यह पर्व भाई-बहन के बीच प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के बंधन को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें। जैसे भाई बहन की रक्षा का वचन देता है, वैसे ही समाज को भी बेटियों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।

बता दे कि त्योहार को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही। प्रमुख चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए। मिठाई और राखी की दुकानों पर दिनभर चहल-पहल बनी रही, जिससे पूरे शहर में उत्सव का माहौल नजर आया।