हरिद्वार, 2 अक्टूबर। गुरुवार देर शाम हरिद्वार में आई अचानक तेज आंधी ने शहर के कई क्षेत्रों में नुकसान पहुंचाया। दशहरे के अवसर पर जगह-जगह लगाए गए रावण के पुतले भी आंधी की चपेट में आकर टूट गए। #रावण का पुतला

कनखल क्षेत्र में लगाई गई रावण के पुतले की गर्दन तेज हवा से टूट गई। आयोजकों ने मौके पर कड़ी मशक्कत कर पुतले की मरम्मत की और बाद में निर्धारित समय पर रावण दहन किया गया। वहीं, भेल सेक्टर-1 में खड़ा रावण का पुतला आंधी से गिरकर पूरी तरह टूट गया। हालांकि, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि आंधी की वजह से कई जगह पेड़ की टहनियां टूटकर सड़क पर गिरीं, जिससे यातायात कुछ देर प्रभावित रहा। साथ ही शहर के अन्य हिस्सों में भी टीनशेड और अस्थायी ढांचे उड़ने से नुकसान हुआ। #रावण का पुतला
मौसम विभाग के मुताबिक, हरिद्वार समेत आसपास के इलाकों में शाम के समय अचानक चली आंधी और तेज हवा स्थानीय मौसम में बदलाव का असर रही। हालांकि कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश से भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली लेकिन लोगों को नुकसान भी हुआ है। सबसे ज्यादा प्रभावित मेले के दुकानदार हुए हैं। #रावण का पुतला

