हरिद्वार। हरिद्वार की बहादराबाद थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर कड़ा संदेश दिया है। आरोपी युवक पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार रियाज पुत्र फतेह मोहम्मद, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम बढ़ेडी राजपूतान, बीते कुछ दिनों से अपनी इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणियां कर रहा था। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए बहादराबाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को सल्फर मोड़ शांतरशाह बहादराबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसे जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा, “हरिद्वार पुलिस सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने की किसी भी कोशिश को गंभीरता से ले रही है। ऐसे मामलों में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री दिखाई देती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।”
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने का संदेश गया है। साथ ही यह भी साफ हो गया है कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।