हरिद्वार – हरिद्वार में दुकान में घुसे 4 हथियार बंद बदमाशों ने लाखों की लूट कर डाली। हरिद्वार लक्सर रोड पर स्थित पंजनहेड़ी गांव में की एक किराने की दुकान में रात करीब सवा 9 बजे 4 नकाबपोश बदमाशों में धावा बोल दिया। लूट की वारदात का सीसीटीवी कैमरे कैद हुई है।
जिसमे 4 लोग दुकान में घुसकर दुकानदार पर तमंचा तानते हुए और उसके गल्ले से कैश निकालते हुए नजर आ रहे हैं। दुकानदार का कहना है की बदमाश कैश के अलावा उसके गले से सोने की चैन भी छीन कर ले गए हैं। उससे करीब 5 लाख रुपए की लूट हुई है।
लूट की सूचना पर कनखल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की खोजबीन शुरू की। मेन रोड पर दुकान में लूट होने से स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है।