हरिद्वार, 01अक्टूबर। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित जियापोता गांव में एक स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी और फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां एक बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक शीशपाल टिकोला गांव निवासी है जबकि घायल बाइक सवार लक्सर के खंडजा गांव का निवासी है।
हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर लगते ही बाइक तो क्षतिग्रस्त हो हो गई बल्कि कार का अगला हिस्सा भी डैमेज और एक टायर में पंचर भी हुआ है। टक्कर मारते ही कार सवारों ने घायलों को मुड़कर भी नहीं देखा और मौके से फरार हो गए। जिया पोता गांव से कुछ दूरी पर जाकर मैंगो फार्म के बाहर कार को छोड़कर फरार हो गए।
वहीं सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और कार सवारों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।